Khadi Boli—Western Uttar Pradesh’s Dialect: ‘घ’

Last updated: Oct 22, 2022

घंटाघर (Ghantaghar): नगर के मध्य स्थित एक ऊँचा भवन जिसमे एक विशाल घड़ी लगी होती है • मूर्ख व्यक्ति | Clocktower • Idiot

घणा (Ghana): मात्रा में अधिक • गुणवत्ता में श्रेष्ठ | More in quantity • Superior in quality

घसियारी (Ghasiyari): खेतों में उगी घास काटती वंचित वर्ग की स्त्रियाँ | Underprivileged females gathering grass from fields

घमेर (Ghamer): मन मितलाना, जी मिचलना, जी खराब होना, उल्टी जैसा लगना, मितली—सामान्य रूप से कार अथवा बस में यात्रा करने से | Nausea • Feeling uneasy due to car or bus travel

घसैड (Ghasaid): खरपतवार | Weeds in the fields

घंटा (Ghanta): विद्यालय में एक पीरियड • सिर • एक घंटा | Period in a school • Head • An Hour

घालना (Ghaalna): किसी को कहीं छोड़कर आना • कोई चीज़ डालना | To drop someone • To pour (something)

  • वाक्य मैं परयोग

“सुनील, कतेक वार में आ जागा तू?”
“ब, अभी आ रा इन बाळकों कू सकूल मैं घाल कै।”

घाल (Ghaal): काला जादू में प्रयोग होने वाली एक विधा | A black magic phenomenon

घाम (Ghaam): घमौरियाँ | Prickly heat

घास (Ghaas): पशुओं हेतु चारा (इसे न्यार भी कहा जाता है ) | Fodder

घरो (Gharo), घरु (Gharu): गृह • घर | Home • House

घेर (Gher): गृह से पृथक एक भवन जहाँ कृषिकार्य संबंधित औज़ार, यंत्र तथा पशुओं को रखा जाता है। सामान्यतः यहीं पर घर में आने वाले अतिथियों को भी ठहराया जाता है | A plot, building or structure to keep cattle and agricultural tools. Usually the guests stay here only

घेवर (Ghevar): सावन-तीज के शुभ अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निर्मित एक प्रसिद्ध गोलाकार मिठाई। घेवर ख़रीदने के लिए बागपत में एक लोकप्रिय जगह है ‘अमीनगर’ सराय | A disc-shaped sweet cake famous in Western Uttar Pradesh and surrounding areas in the rainy festive season (Saavan-Teej). Aminagar Sarai (Baghpat) is a popular place for buying Ghevar.

घैंस(ळ)ले (Ghainslay): रोटी (सामान्यतः अत्यधिक मोटी) | Bharatiya wheat breads (unusually thick ones)

घैंट (Ghaint): गला | Throat

घैंट पाड़णा (Ghaint paadna): ज़ोर से रोना • रोने का स्वांग रचना | Crying loudly • Pretending to cry

घोड़ू (Ghodu): मूर्ख • बेसिर-पैर का व्यक्ति | Idiot • Nonsensical person

घोल्लू (Ghollu): किंचित मोटा सा बालक • मोटा | Chubby boy • Flabby

घिणका (Ghinka): अत्यधिक घनत्व वाली वस्तु अथवा खेत में अत्यधिक घनत्व में जमी हुई फसल इत्यादि | A thing that’s quite dense or a crop/yield that’s too much dense

error: Content is protected !!