Khadi Boli—Western Uttar Pradesh’s Dialect: ‘ड’

Last updated: Oct 15, 2022

डंड (Dand): दंड • जुर्माना | Fine • Penalty

डट्टक (Dattak): लघु आकार बोतल की कोर्क | Cork of a small bottle

डंकणी (Dankani): भूतनी • किसी स्त्री की आत्मा • शैतान, नटखट कन्या हेतु प्रयुक्त एक शब्द | Female ghost • Female spirit • A word to address naughty/mischevious girl

डंगर-ढोर (Dangar Dhor): पशु (भैंस, गाय, बैल इत्यादि) | Cattle (Buffaloes • Cows • Oxen, etc.)

  • यो शब्द नू बोल्ला जा

 

डळी (Dali): गुड, नमक अथवा किसी धातु इत्यादि का एक लघु टुकड़ा | A small piece of jaggery, sea salt or a metal

डळΙ (Dala): (सामान्यतः) मिट्टी का ढेला

  • लो, फोटू भी देख लो

डंगवारा  (Dangwara): दो कृषक परिवारों में कृषि-कार्यों को संपादित करने हेतु एक पारस्परिक संबंध/अनुबंध | A mutual collaboration/agreement between two farmer families to help and support each other in agricultural activities

  • यो शब्द नू बोल्ला जा

 

डीलम-डील कुहाडा  (Deelam deel kuhada): दो टीमों के मध्य खेला जाने वाला एक खेल।

इसमे एक टीम चॉक या कंकर से कठिनाई से ढूँढे जा सकने वाले स्थानों पर छोटी-छोटी लाइन खींचती है तथा दूसरी टीम उन लाइन्स को ढूँढ-ढूँढकर उन्हें ‘क्रॉस’ करती है, जो टीम सबसे अधिक लाइन्स क्रॉस करती है, विजयी होती है | A game played between two teams. One team is supposed to draw lines with chalk or a pebble in places difficult to locate and the other team is supposed to find as many lines as they could and cross them. Whichever team crosses the most lines, wins.

डेलिवरी (Delivery): खेतों की सिंचाई हेतु प्रयुक्त होने वाले डीज़ल पंपिंग-सेट के साथ प्रयोग की जाने वाली, लोहे से निर्मित एक लंबी नाल जिससे पानी चुबच्चे में गिराया जाता है | A 4-5 feet long pipe, (usually made of iron) used as an accessory in diesel water pumping sets for watering fields

  • लो, फोटू भी देख लो

  • यो शब्द नू बोल्ला जा

 

डोल्ली (Dolli): इस्पात से बना एक बर्तन | A stainless steel container, generally used for fetching milk

डोळी काढणा (Doli kadhna): खेतों में मुंडेर बनाना | The process of creating internal boundaries within a field

डोक्के काढणा, डोक्के चुळकणा (Dokkey kaadhna, Dokkey chulakna): गाय, भैंसों को दूहने की प्रक्रिया | The process of milking cows and buffaloes

  • यो शब्द नू बोल्ला जा
error: Content is protected !!